Patidar Chayan : Admin Login

Forget Password ?

Enter your e-mail address below to reset your password.


Enter your personal details below:


निमाड़ पाटीदार समाज में आपका स्वागत है !

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पितृ पुरुष एवं आदर्श महापुरुष मानने वाला मध्यप्रदेश पाटीदार समाज का अपना प्रामाणिक एवं गौरवशाली इतिहास है I मध्यप्रदेश का पाटीदार समाज मुल रूप से गुजरात से जुड़ा हुआ है I
निमाड़ पाटीदार समाज ऊंझा के आसपास के गांवो के रहने वाले आज से ३७५ वर्ष पहले प्रातः स्मरणीय माँ अहिल्या बाई होल्कर के शासन काल में पाटीदार समाज बैलगाड़ी से लंबा सफर तय कर माँ नर्मदा के पावन तट पर आकर बसा था I ऐतिहासिक प्रमाण के आधार से उज्जैन नगरी आसपास के रहने वाले पाटीदार वहाँ के महाराजा के आग्रह पर आकर बसे थे I
वर्तमान में मध्यप्रदेश के पाटीदार मूलरूप से कृषक है I निमाड़ -मालवा की खाद्यान्न आपूर्ति का पचास प्रतिशत भाग हमारा पाटीदार समाज कर रहा है मालवा का आलू और सोयाबीन, निमाड़ का कपास, गन्ना, और पपीता पूरे देश में प्रसिद्ध है I
मध्यप्रदेश पाटीदार समाज में भी पहले बहुत सी कुरीतियां थी I समय के साथ -साथ क्रन्तिकारी कदम उठाकर पर्दाप्रथा, बालविवाह, मृत्युभोज जैसी प्रथाएँ बंद कर दी गई है I सन १९६० के दशक में निमाड़ पाटीदार समाज ने धामनोद में सम्मलेन करके कई सुधार-वादी कदम उठाकर पुरानी रूढ़ियों को दरकिनार किया है I निमाड़ पाटीदार समाज ने १९७२ में उज्जैन के श्रीराम मंदिर में बैठकर मध्यप्रदेश, राजस्थान पाटीदार समाज संगठन का निर्माण किया गया, जिसमे समाज के संविधान सभा का गठन किया गया I

श्री मांगीलाल जी पाटीदार

अध्यक्ष :- श्री कन्या उमिया महाविद्यालय मंडलेश्वर

निमाड़ कड़वा पाटीदार समाज को डिजिटल पाटीदार समाज बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी वेबसाइट www.patidarhelp.in के शुभारम्भ पर मै पूरी डिजिटल टीम को हार्दिक शुभकामनाये देता हु, और समाजजनो से आग्रह करता हु की जनगणना में हिस्सा लेकर इस कार्य को सफल बनावे

श्री राकेश जी पाटीदार

अध्यक्ष :- युवा संगठन (पाटीदार समाज)

समय के साथ समाज को भी डिजिटल बनाने की जरूरत को महसूस करते हुए, भाई श्री सदाशिव जी पाटीदार के नेत्रत्व में www.patidarhelp.in नामक वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया है, समाज को डिजिटल बनाने के इस कदम की मै सराहना करता हु, एवं इस शानदार कार्य के लिए पूरी डिजिटल टीम को हार्दिक शुभकामनये देता हूँ I

श्रीमती भगवती पाटीदार

अध्यक्ष :- महिला संगठन (पाटीदार समाज)

पाटीदार समाज अब केवल खेती ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रो में आगे बढ़ रहा है, इसी का एक उदाहरण है पाटीदार समाज का डिजिटल युग में प्रवेश, पाटीदार समाज के इस नए अभियान की शुरुवात पर मै, डिजिटल टीम को हार्दिक बधाई देती हूँ I

सदाशिव पाटीदार

डिजिटल पाटीदार समाज प्रमुख

दुरगामी द्रष्टिकोण के साथ समाजहित को ध्यान में रखकर वेबसाइड को प्रारम्भ किया गया है, जो कि मील का पत्थर साबित होगी I साइड के माध्यम से वर्तमान स्तिथि व भावी योजना में मदद मिलेगी I समाजजनो का सहयोग आपेक्षित रहेगा, विशेषकर युवा शक्ति से निवेदन है कि अपने-अपने गाँवो में शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करे।.

footer