निमाड़ पाटीदार समाज में आपका स्वागत है !

निमाड़ पाटीदार समाज ऊंझा के आसपास के गांवो के रहने वाले आज से ३७५ वर्ष पहले प्रातः स्मरणीय माँ अहिल्या बाई होल्कर के शासन काल में पाटीदार समाज बैलगाड़ी से लंबा सफर तय कर माँ नर्मदा के पावन तट पर आकर बसा था I ऐतिहासिक प्रमाण के आधार से उज्जैन नगरी आसपास के रहने वाले पाटीदार वहाँ के महाराजा के आग्रह पर आकर बसे थे I
मध्यप्रदेश पाटीदार समाज में भी पहले बहुत सी कुरीतियां थी I समय के साथ -साथ क्रन्तिकारी कदम उठाकर पर्दाप्रथा, बालविवाह, मृत्युभोज जैसी प्रथाएँ बंद कर दी गई है I सन १९६० के दशक में निमाड़ पाटीदार समाज ने धामनोद में सम्मलेन करके कई सुधार-वादी कदम उठाकर पुरानी रूढ़ियों को दरकिनार किया है I निमाड़ पाटीदार समाज ने १९७२ में उज्जैन के श्रीराम मंदिर में बैठकर मध्यप्रदेश, राजस्थान पाटीदार समाज संगठन का निर्माण किया गया, जिसमे समाज के संविधान सभा का गठन किया गया I