शिक्षा सहायता
जय उमिया, जय सरदार, जय किसान
हम सब इस धरती पर मानव रूप में जन्म लेते है लेकिन शिक्षा (ज्ञान) के माध्यम से कोई इन्सान बनता है, कोई डॉक्टर, कोई इंजिनियर तो कोई और कुछ I शिक्षा के बिना मानव पशु तुल्य है I हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के लाभों के बारे में बताते हैं, ताकि वे उनका ध्यान भविष्य में बेहतर शिक्षा की ओर कर सकें। उचित शिक्षा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बहुत से रास्तों का निर्माण करती है। यह हमारे ज्ञान के स्तर, तकनीकी कौशल और नौकरी में उच्च पद को प्राप्त करने के द्वारा हमें सामाजिक, मानसिक और बौद्धिक रुप से मजबूत बनाती है। डिजिटल पाटीदार समाज ने यह जाना कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में समाज के युवक, युवतियों कि तुलना में काफी पिछड़ चुके है, कुछ सही मार्गदर्शन के अभाव में तो कुछ अपनी खेती के कारण और कुछ अन्य कारणों से I यह देखा गया है कि अधिकांश मामलो में बच्चे उच्च शिक्षा लेना ही नहीं चाहते जो बचे वे जानकारी के अभाव में रूचि के विपरीत या जिन लाइनों का बाज़ार में मांग नहीं है उनमे दाखला लेकर भविष्य को ख़राब कर लेते है I अगर सही समय पर युवक-युवतियों को उचित मार्गदर्शन मिल जाये तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होकर समाज व माता-पिता का नाम रोशन कर स्वयं का आर्थिक स्तर ऊँचा उठा सकते है I शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी रखने वाले व्यक्तियों के नाम निचे दिए जा रहे है, अभिभावक या छात्र खुद संपर्क नंबर पर उचित समय पर संपर्क कर अपने केरियर के बारे में निशुल्क मार्गदर्शन ले सकते है I
Contact For Any Information And Enquiry...
Name | Mobile | City | Expert In | Contact Time |
---|